
कानपुर। केन्द्र के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु नगर निगम को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत इन्सेन्टिव के रूप में ₹ 19.37 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करनें का निर्णय लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु बनायी गयी।
कार्य-योजना के अनुसार क्रमशः मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, धूल-कण की रोक थाम हेतु एण्टी स्मॉग गन द्वारा पानी का छिडकाव, सड़को को गड्ढामुक्त करने की कार्यवाही, सड़को के चौड़ीकरण एवं इण्टरलाकिंग का कार्य, कारकस संयंत्र की स्थापना, वृहद वृक्षारोपण, वायु प्रदुषण की रोक थाम हेतु विभिन्न उपकरणो का क्रय व संचालन, पार्को का सुन्दरीकरण एवं सुधार कार्य, यातायात सुधार कार्य योजना का क्रियान्वयन, मेकेनाईज्ड पार्किंग की व्यवस्था सहित ई-वेहीकल चार्जिंग स्टेशनो की स्थापना संबंधी कार्याें के सफल क्रियान्वयन व संचालन के फलस्वरूप पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम;छब्।च्द्धध् 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्दबमदजपअम के रूप में स्वीकृत धनराशि ₹ 19.37 करोड़ से शहर क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रचलित नव प्रणाली के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ ही विशेषज्ञ एवं तकनीकी संस्थानों के साथ ही इस कार्य से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों के सुझाव को सम्मिलित करते हुए वायु प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किये जानें के बारे में विस्तृत जानकारी नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. द्वारा प्रदान की गयी है।