अतुल शर्मा

वैशाली:- रियल एस्टेट कंपनी महागुन ग्रुप ने रिटेल सेक्टर में अपना विस्तार करते हुए अपने रिटेल प्रोजेक्ट महागुन मरीना वाक को लांच किया। इसके लिए शहर स्थित एक होटल में कंपनी ने लांच पार्टी का आयोजन किया। इस लांच पार्टी में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। जिसका वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। कंपनी के डायरेक्टर धीरज जैन व अमित जैन कंपनी समेत रियल एस्टेट जगत से जुड़े तमाम लोग वहां मौजूद थे।
इस लांच पार्टी में मशहूर नशा बैंड ने लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस पेश की। जिसके सभी गानों का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया और एक दूसरे-संग थिरके। इसमें बच्चों ने भी स्टेज पर जाकर बैंड के साथ गाने गाये और सभी का खूब मनोरंजन किया।

महागुन ग्रुप के डायरेक्टर धीरज जैन ने कहा कि यह मॉल पारंपरिक मॉल से थोडा अलग होगा, जिसमें शौपिंग कॉम्प्लेक्स, फ़ूड स्टोर और गेम जोन होने के साथ साथ ऑफिस स्पेस भी मौजूद होंगी। यह देश का पहला रिटेल पार्क होगा जो ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बनाया जाएगा। हमें पूरी उम्मीद है कि लोगों ने अभी तक जिस तरह से हमारे ग्रुप पर और प्रोजेक्ट्स पर अपना विश्वास जताया है वैसा ही भरोसा वो इस पर भी दिखाएँगे । आने वाले समय में यह मॉल आधुनिकता की एक पहचान होगी जो बेशक लोगों को काफी पसंद आएगी।