हैवानियत : शादीशुदा महिला बैठी पति की छाती पर, प्रेमी करता रहा चाकू से दनादन वार

पत‍ि की छाती पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने चाकू से क‍िए दनादन वार

आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है. माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है.  कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस  मामले ने  रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया

जानिए क्या है मामला 

ये मामला ब‍िहार के सहरसा ज‍िले से सामने आया है जहाँ  प्यार में दीवार बने पति को  ठ‍िकाने लगाने के ल‍िए प्रेमी के साथ म‍िल पत्नी ने खतरनाक साज‍िश का  प्लान बनाया  पहले पति को दूध में नींद की गोल‍ियां म‍िलाकर प‍िला दी फ‍िर अपने प्रेमी को रात में घर बुलाया. पत्नी, पत‍ि की छाती पर बैठी और उसके दोनों हाथ पकड़ ल‍िए तो दूसरी तरफ प्रेमी ने चाकू से पत्नी के सामने ही पत‍ि पर दनादन वार क‍िए. पत्नी ने भी पत‍ि को चाकुओं से गोदा. फ‍िर रोते-ब‍िलखते शोर मचाने लगी. पुल‍िस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को ग‍िरफ्त में ल‍िया.

इस मामले से पूरे इलाके में कोहराम मच गया बताते चले  सहरसा ज‍िले के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र में एक पत्नी ने पड़ोसी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. घटना शुक्रवार की रात सरबेला पंचायत के कासिमपुर टोलवा गांव में घटी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

आधी रात को पत्नी ने प्रेमी मोहम्मद शफीर के साथ मिलकर सो रहे 30 साल के पति मोहम्मद तासीर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मोहम्मद तासीर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा. घटनास्थल से चाकू सहित खून से सना कपड़ा बरामद कर पुलिस गहराई से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पति ने क्यों की हत्या 

पत्नी ने पुल‍िस को बताया कि प्रेमी ने शुक्रवार की शाम नींद की गोली लाकर घर की खिड़की से दी और कहा कि इसे दूध में मिलाकर पिला देना. रात में खाना खाने के बाद पति को दूध में गोली मिलाकर पिला दी. जब पति सो गया तो डेढ़ बजे के आसपास प्रेमी शफीर एक अन्य नकाबपोश के साथ घर में आया. तब वह पति की छाती पर बैठ गई और उसके दोनों हाथ पकड़ लिए.  प्रेमी, बेरहमी से चाकू चलाकर तासीर के शरीर पर प्रहार करने लगा

आशिक ने खोला गहरा राज़ 

वहीं, प्रेमी ने इस बात का खुलासा क‍िया क‍ि हमारे मारने के बाद उसकी पत्नी ने भी उसे चाकू से गोदा. वह पत‍ि के ज‍िंदा रहने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती थी. इसल‍िए पत्नी ने भी पत‍ि पर चाकू से वार क‍िए.पुल‍िस ने 24 घंटे में प्रेमी के साथ म‍िल पत‍ि की वहशी तरीके से हत्या करने वाली पत्नी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. वहीं, प्रेमी को ग‍िरफ्तार कर घटना की पूरी जानकारी ली क‍ि क‍िस बेदर्दी से एक पत्नी ने पत‍ि को मारने में प्रेमी का साथ द‍िया. बच्चे की जागने की वजह से इस पूरी घटना का पर्दाफाश हो सका.