भाजपा सरकार ने किया दलितों व मुस्लिमों पर अत्याचार : रामचन्द्र बाल्मीकि

भाजपा सरकार तानाशाही सरकार ,भाजपा सरकार में बढ़ा धर्म जात पात का क्रेज़ :रामचन्द्र बाल्मीकि

बागपत। नगर के वात्सायन पैलेस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व राज्य गन्ना मंत्री व दो बार भारतीय जनता पार्टी में एमएलसी रह चुके रामचंद्र बाल्मीकि ने बीजेपी के एस.सी. एस.टी.दलित के दिग्गज नेता रामचंद्र बाल्मीकि ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर मेराजुद्दीन व नवाब अहमद हमीद के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ज्वाइन करते हुए बताया की भारतीय जनता पार्टी तानाशाहों की सरकार है इस सरकार में एस.सी.एस.टी.दलित व मुस्लिमों के अधिकारों का हनन होता है इस तानाशाह सरकार में कार्यरत वरिष्ठ

एस.सी.एस.टी.दलित कार्यकर्ताओं के अधिकारों का भी पुरजोर हनन किया जाता है और यह पूंजी पतियों की सरकार है इस सरकार ने जितने भी वायदे किए थे यह हर वायदों पर विफल रही है और अब हमने इस सरकार का बहिष्कार कर दिया है रामचंद्र बाल्मीकि ने यह कहा की पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए बीजेपी सरकार का बहिष्कार करेंगे और पार्टी की नीति सिद्धांतों से एवं झूठ से झूठे वादों से परेशान होकर पार्टी का बहिष्कार किया गया है।बीजेपी सरकार ने 2014 में दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जिसमें बीजेपी सरकार विफल रही बल्कि इस बीजेपी सरकार ने देश में जात पात का क्रेज को बढ़ावा दिया है।

इस मौके पर डॉक्टर मेराजुद्दीन ने कहा कि राज्य मंत्री रामचंद्र बाल्मीकि का पार्टी में स्वागत है और यह भी कहा कि रामचंद्र वाल्मीकि के पार्टी मैं आने से हमें एस.सी.एस.टी.दलित और मुस्लिम मिलकर महागठबंधन को कामयाब बनाएंगे और अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो भिन्न जिलो के जो मुद्दे हैं उन पर गौर फिकर किया जाएगा और लगभग उनका समाधान किया जाएगा।

वही मेराज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की हम दूसरी सरकारों की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे ओर वादाखिलाफी नहीं करेंगे जितने वादे करेंगे उतने वादों पर खरा उतरेंगे।वही डॉक्टर धर्मपाल गिरी ने कहा कि दलितों अति पिछड़ों व मुस्लिमों के साथ जितना अन्याय बीजेपी की सरकार में हुआ है उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ इस सरकार ने केवल पूंजी पतियों को भरने का काम किया ओर देश मे चौकीदार का नारा देकर कामचोर होने का प्रमाण भी दिया है झूठे वादों गलत इरादों की इस सरकार ने मुस्लिमों अति पिछड़ों पर जितना जुल्म किया है उतना तो किसी भी सरकार में नहीं हुआ और इस बीजेपी की नाकारा सरकार ने तो बाबा भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा दिए गए संविधान में छेड़छाड़ करने का भी काम किया है।इसलिए अबकी बार संपूर्णता अति पिछड़ा वर्ग भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करने का काम करेगा।

वहीं डॉक्टर मेराजुद्दीन व नवाब अहमद हमीद तथा राशिद राव जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी का दामन संभालते हुए लोकसभा लड़ रहे जयंत चौधरी को जिता कर लोकसभा मैं भेजने का वादा किया। इस मौके पर मास्टर अजहर खान,एडवोकेट सचिन, जिला पंचायत सदस्य लेखराज सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ ठाकुर शीशपाल सिंह, व रालोद के वरिष्ठ नेता जुनैद फरीदी, नरेंद्र, मूलचंद, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।