कमल… कमल… कमल… कमल…. कमल के जाप से भाजपा नेता की फूली सांसे, देखे ये विडियो…

आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के  के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं.  इसी सब के बीच बताते चले  इस चुनाव में सभी पार्टियों के दिग्गज  नेता रैली, रोड शो, और पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

इस बीच मेरठ के भाजपा के बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए वोट मांग रहे बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच से वोट मांगते समय इतनी बार ‘कमल…कमल…कमल’ बोला कि उनकी सांस फूल गई. हालांकि, इसके बावजूद भी वो रुके नहीं और भाषण देते रहे. उनके कमल…कमल…कमल बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखे ये विडियो 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1113069507461865472

भाजपा नेता बोले

बताते चले वीडियो में भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच पर लोगो को संभोधित कर कहा कि, ‘आपको कमल चाहिए या क्या चाहिए. यह कहते ही विनीत ने कमल बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा चुनाव में कमल को वोट दो कमल… कमल… कमल… कमल… कमल…. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… इतना कमल कर दो कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे, घर आने पर मजबूर हो जाए.

यही नहीं, विनीत अग्रवाल ने कमल पर वोट देने की अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान श्री राम, सीएम योगी को लक्ष्मण और केशव प्रसाद मौर्य को भरत बता दिया.

बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल की कमल बोलने के अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए. यहां तक कि मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हंस पड़े.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक