कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लाइव अपडेट: खड़गे -थरूर के बीच होगा मुख्य मुकाबला, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रद्द

नई दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में अब मुख्य मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और  शशि थरूर के बीच देखने को मिलेगा, क्योंकि तीसरे जिस उम्मीदवार ने नामांकन भरा जांच कमेटी ने उनका फॉर्म रद्द कर दिया है। नामांकन रद्द होने की वजह से  झारखंड कांग्रेस के नेता के एन त्रिपाठी अब अध्यक्ष  चुनाव से बाहर हो गए है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे साहब पार्टी के बहुत महत्वपूर्ण अंग है। वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं और अगर टॉप 3 नेताओं में उनका नाम तो आएगा ही। वे राज्य सभा में विपक्ष के नेता भी हैं और हर अहम विषय में उनका नाम होता है। राजस्थान में भी जब समस्या हुई उस पर भी खड़गे साहब जयपुर गए थे।  हालांकि आपको बता दें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनने के चलते खड़गे ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल हमें 20 फॉर्म मिले थे और वो फॉर्म सही है कि नहीं उसकी जांच आज हमने की थी। 20 में से 4 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हमारे 2 उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि 8 अक्टूबर के बाद अगर कोई नाम वापस नहीं लेता है तो चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़गे के पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुभव का लाभ पूरी कांग्रेस को मिलेगा। हमें इस बात की बहुत खुशी है।

वहीं उनके विरोध में खड़े हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं खड़गे साहब का बहुत सम्मान करता हूं। अगर कई लोग नामांकन दाखिल करेंगे तो अच्छी बात है और लोगों को भी विकल्प मिलेगा। मैंने किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा नहीं किया है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वे हमारी पार्टी के भीष्म पितामह हैं।

कांग्रेस सांसद और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन फॉर्म भरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। खड़गे ने कहा मेरे साथ मेरे नामांकन के समय मौजूद रहे। 17 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और मुझे उम्मीद है की मैं यह चुनाव जीतूंगा

मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन भरने के लिए तीस कांग्रेस नेताओं ने प्रस्ताव रखा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए  मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन के समय 10 कांग्रेस  नेताओं ने  समर्थन किया है।

झारखंड कांग्रेस नेता के.एन. त्रिपाठी,ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए  अपना नामांकन दाखिल किया

सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सचिन पायलट के साथ मीटिंग खत्म हो चुकी है। पायलट ने मीडिया को बताया कि मैं आज कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, उसने शांति से मेरी बात सुनी। जयपुर, राजस्थान में जो कुछ हुआ, उस पर हमने विस्तृत चर्चा की। मैंने उन्हें अपनी भावनाएँ, अपनी प्रतिक्रियाएँ बताईं। हम सभी कड़ी मेहनत करके राजस्थान में 2023 का चुनाव जीतना चाहते हैं, हमें साथ काम करना होगा। राजस्थान के मुद्दे में जो भी फैसला करना होगा, वो वो ही लेंगी। मुझे विश्वास है कि अगले 12-13 महीनों में हम अपनी मेहनत से एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट