
मिहींपुरवा/बहराइच l थाना कोतवाली मुर्तिहा प्रभारी शशि कुमार राणा, उप निरीक्षक सुनील कुमार हेड कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल अभय यादव कांस्टेबल हिमांशु सिंह कांस्टेबल महेश शर्मा द्वारा बेलछा बैरियल पर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो संख्या यूपी 32 एफबी 6673 से 4 किलो 250 ग्राम नाजायज चरस के साथ बोलेरो चालक मई को उम्र 38 वर्ष पुत्र वाजिद निवासी इमलिया चौराहा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली मूर्तियां पर मुकदमा अपराध संख्या 289 /2022 तक 8/20एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मालिकों को जेल रवाना किया गया l अभिषेक कब्जे से बरामद अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 85लाख बताई जा रही है अभियुक्त के कब्जे से बरामद एक गाड़ी बोलेरो एवं 4 किलो 250 ग्राम चरस बरामद किए हैं।