बहराइच: दलित उपभोक्ता की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, न्याय न मिलने पर BJP कर रही प्रदर्शन

बहराइच l बिजली कर्मचारियों के द्वारा दलित कार्यकर्ता से की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।जहां एक तरफ विद्युत कर्मचारी मारपीट करने के साथ साथ मुकदमा भी लिखाकर गिरफ्तारी के लिए जिले पर धरना प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता मामले में प्राथमिकी तक दर्ज न होने से आहत होकर अपनी ही सरकार में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

आपको बताते चलें कि दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को विशेश्वरगंज पावर हाउस की घटना में विद्युत विभाग के एसडीओ विशेश्वरगंज सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दलित कार्यकर्ता भगवानदीन के मारपीट एवं भाजपा कार्यकर्ता को गाली देने के प्रकरण में थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे जिसपर पुलिस ने तत्काल पीड़ित भगवान दीन का मेडिकल भी कराई परंतु अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं दर्ज किए जाने से नाराज आज दिनांक 8 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बहराइच में अपने विधानसभा पयागपुर के काफी संख्या में कार्यकर्ता सहित जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन देने के लिए भाजपा के जिला कार्यालय में एकत्रित हुए जहां उपस्थित जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जितेन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा संतोषजनक कार्यवाही ना होने पर भारतीय जनता पार्टी और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आनंद पांडे सत्य प्रकाश सत्य पंचायत प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी मंडल अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला राजकुमार शुक्ला संजीव तिवारी अरविंद मिश्रा संजीव अमन शुक्ला प्रकाश पांडे कपिल सिंह प्रदीप त्रिपाठी अजीत शुक्ला संतोष गौतम विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट