फतेहपुर: जेई के भाई को पुलिसकर्मियों ने मार डाला, इंस्पेक्टर समेत तीन निलंबित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है। युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के मुताबिक पुलिस ने युवक को पांच दिन पहले पकड़ा था। तब से थाने पर रखकर पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री दी जा रही थी। जिससे लॉकप में उसकी मौत हो गई। इस गम्भीर मामले में इंस्‍पेक्‍टर सुनील सिंह, एसआई विकास सिंह, कॉन्स्टेबल देवेंद्र को सस्‍पेंड किया गया है।

धोखाधड़ी के मामले में पांच दिन पहले पकड़कर लाये थे थाने

ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह को राधा नगर पुलिस ने पांच दिन पहले धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। तभी से उससे पूछताछ की जा रही थी। नियमतः उसे 24 घण्टे में अगर दोष मिल रहा था तो न्यायालय के सामने पेश कर देना चाहिए था मगर उसे थर्ड डिग्री दी गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। रविवार भोर पहर युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में युवक की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया।

पांच दिन से लगातार थर्ड डिग्री देने का आरोप

युवक के परिजन पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं और थानाध्यक्ष सुनील सिंह, एसआई विकास सिंह, कॉन्स्टेबल देवेंद्र सहित अन्य अज्ञात स्टॉप पर हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है अभी तक हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। मृतक के परिजन कोतवाली में आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए डटे हैं।
मामले में एसपी राजेश सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने पर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसआई विकास सिंह, कॉन्स्टेबल देवेंद्र को निलंबित कर मजिस्ट्रेटियल जांच कराने का आदेश दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक