भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हुए भी गुलाम-ए-मुस्तफाओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमें पैदाइश की खुशी में जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला।
3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक और लोगों का बुरा हाल है इंसानों सहित पशु पक्षी तथा खेत खलियान पूरी तरह से परेशान हैं वही रविवार को मुस्लिम समुदाय के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर उनके चाहने वाले गुलामों ने तेज बारिश में भी जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला। रविवार की सुबह 6:00 बजे से जुलूस की तैयारियां शुरू कर दी गई थी लगातार हो रही बारिश के कारण जुलूस सुबह 7:00 बजे के स्थान पर 8:00 बजे बारिश रुकने का इंतजार देखते हुए निकाला गया। जिसमें नगर के मोहल्ला नसीराबाद मस्जिद से जुलूस की शक्ल में लोग नयागांव पहुंचे जहां तहसील क्षेत्र के जालिफनगला, इस्लामनगर, नया गांव, नवदिया, धर्मपुरा, रौरा खुर्द, जामा मस्जिद, रौरा कला आदि जगहों से लोग जुलूस लेकर नेशनल हाईवे होते हुए नया गांव पहुंचे जहां से रवाना होते हुए तीन बत्ती चौराहा से होते हुए नन्हे शाह बाबा की दरगाह पर बाद सलाम समाप्त हुआ। इस दौरान उलेमाओं ने हुजूर की शान में नातिया कलाम पेश किए।
इस मौके पर जगह जगह लंगर का इंतजाम किया गया।
तेज बारिश होने के बाद भी हजारों की संख्या में बच्चे बड़े जुलूस में शामिल हुए।