पचास लाख की लागत से होगा वार्ड की छः सड़कों का निर्माण

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । नगर की गौरानगर कालोनी क्षेत्र में पचास लाख की लागत से बनने वाली छह सड़को को शिलान्यास सोमवार को नगर निगम मेयर डाक्टर मुकेश बंधु आर्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि नगर में विकास कार्यों ही निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। नगर के वार्ड संख्या 44 में नगर निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय वाशिंदो की सुविधार्थ छह सड़को के निर्माण की मंजूरी दी गई है। सोमवार को मेयर डाक्टर मुकेश बंधु आर्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रस्तावित निर्माण कार्य का सामूहिक रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर श्री बंधु ने कहा कि योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थल मथुरा वृंदावन को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने की मंशा के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। मनोनीत पार्षद राहुल अधिकारी ने बताया कि करीब पचास लाख की लागत से बनने वाली इन सड़को के साथ कई गलियां भी जुड़ी हुई है। इन सड़को के निर्माण से स्थानीय लोगों को खासी सुविधा मिलेगी।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद लीलाधर सिंह, नारायण रॉय,ललित सोनी, योगेश गौतम,आशीष सैनी, छोटू चौहान,विशाल, सोनू, मोनू, सकील, सलीम, आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें