करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस पर्व के लिए महिलाएं काफी समय पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं. इनमें खासतौर पर इस पर्व पर क्या पहना (Karwa Chauth Best Dress) जाए, यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में बहुत सी महिलाएं धर्म के अनुसार करवा चौथ पर शुभ रंग का चयन करना पसंद करती हैं. वहीं शुभ रंग की बात करें, तो सबसे ज्यादा शुभ रंग लाल माना गया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लाल रंग को इतना शुभ क्यों माना गया है और करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं लाल रंग को ही क्यों पसंद करती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं.
सौभाग्य का प्रतीक
रंगों में लाल रंग को प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है, लाल रंग को हमेशा प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है और वहीं करवा चौथ के त्योहार की बात करें, तो वह भी पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाता है. ऐसे में लाल रंग धारण करने से इस प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आती है. ऐसे में महिलाओं का करवा चौथ में लाल रंग धारण करना बहुत शुभ माना गया है.
मंगल का रंग
लाल रंग को मंगल का रंग माना गया है. ऐसे में यदि पति पत्नी में से किसी की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो करवा चौथ के दिन लाल रंग जरूर धारण करना चाहिए. यदि आप लाल रंग नहीं धारण कर रही हैं, तो आप लाल रंग की चूड़ियां भी धारण कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ता है.
माना जाता है सुहाग का रंग
सनातन धर्म की अगर बात करें, तो इस धर्म में लाल रंग को सुहाग का रंग माना गया है. मान्यता है कि लाल रंग पहनने से रिश्तों में प्रेम बढ़ने के साथ ही साथ पति की उम्र भी बढ़ती है और जीवन में सफलता मिलती है.
मां को अतिप्रिय है लाल रंग
मां अष्टलक्ष्मी को लाल रंग अतिप्रिय माना गया है. ऐसे में मान्यता है कि अगर करवा चौथ के दिन महिलाएं लाल रंग धारण करती हैं, तो सौभाग्य प्रदान करने वाली देवी अष्टलक्ष्मी की कृपा उनपर हमेशा बनी रहती है. इसके साथ ही उन्हें सदा सुहागन होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है.