- सामाजिक कार्यकर्ता सुधा लांबा रहीं मौजूद
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। शुक्रवार को सांसद हेमामालिनी के मार्गदर्शन में शिवपुरी और रसखान नगरी आँगनवाड़ी केंद्र पर सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। करीब 41 माताओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकत्री डॉ सुधा लांबा मौजूद रहीं।
इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चो के द्वारा पी टी, चित्र में रंग भरना, क्राफ्ट, कविता सुनाना आदि गतिविधियां उनकी माताओं के सामने कराई गईं l अपने बच्चों की शैक्षिक गतिविधियां देखकर माताएं बहुत प्रसन्न और उत्साहित थीं ।सुधा लांबा द्वारा माताओं को प्रोत्साहित कर अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने और आँगनबाड़ी कार्यकत्री का सम्मान करने के लिए अनुरोध किया गयाl
आईसीडीएस के द्वारा आयोजित स्वस्थ बालक -बालिका प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित बच्चो को प्रमाण पत्र भी वितरण किये गए गएl इस मौके पर सुपरवाइजर वंदना सक्सेना, पार्षद सोनू गौड़, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ज्योत्सना, बबली, कमलेश, सर्वेश, कीर्ति, मीनू, विनीता, गीता, संतोष, सुजाता, तारा, आदि उपस्थित रहे।