सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। हिंदू धर्म के संबंध में जर्नल स्टोर के मालिक द्वारा नोटिस बोर्ड पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने पर भड़के हिंदूवादी संगठनो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका बोर्ड जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार की दोपहर हिंदूवादी संगठनो को नगर के शीशे वाली मस्जिद के निकट एक बुक सेलर और किराना दुकानदार निवासी मोहल्ला रिसालदारान द्वारा हिंदुओं की आस्था भड़काने व आपत्तिजनक वाक्य नोटिस बोर्ड पर लिखने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने दुकान से आपत्तिजनक टिप्पणी लिखे बोर्ड को जब्त कर आरोपी को भी पूछतांछ के लिए हिरासत में ले लिया है।आरोपी के विरुद्ध हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मौके पर रविंद्र शर्मा,अखिल कौशिक, अंकित परमार , शिवा पंडित, मोनू सिंह, दीपक गोयल, अमित लोधी , अक्षय पंडित , शिखर कौशिक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।