बहराइच: ऑलइंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की आबादी 85% होने के बाद भी राजनीति के कठपुतली रहे हम: कुतुब अंसारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ राष्ट्रीय संरक्षक एडो.सनोवर अली कुरैसी के अनुमोदन पर कुतुब अंसारी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा प्रदेश मीडिया सलाहकार के पद पर अशोक कुमार सोनी का मनोनयन किया गया है।

इन दोनों के मनोनयन होने पर आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय संरक्षक एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद यनुस को राज बाबू कुरैसी, वकील कुरैसी,जियाउद्दीन कुरैसी, रफी अंसारी, वल्ली अंसारी,राजा बाबू बारबर शकील अंसारी,शकील राइनी सभासद,जलील अंसारी सभासद, अहमद सिद्दीकी, पीर मोहम्मद सिद्दीकी, हजरतदीन अंसारी, इकरार अहमद, आवेश अहमद हलवाई आदि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के लोगो ने बधाई दी है।

एक मुलाकात में आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी कुतुब अंसारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि  85% आबादी होने के बावजूद भी पसमांदा मुस्लिम को राजनैतिज्ञों ने वह स्थान नही दे सके जिसके हम हकदार है। इस लिये राजनीति की भागीदारी में हम सबको अपना मुकाम हासिल करना होगा। इसके लिए आल इण्डिया मुस्लिम पसमांदा महाज कमर कस चुका है। हम सबको अपने हक के लिए कदम से कदम मिला कर चलना होगा तभी राजनैतिक भागेदारी संभव है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट