फतेहपुर: ऑटोमैटिक हेल्थ मशीन से मिनटों में हो रही 32 तरह की जांचे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में लोगों को स्वास्थ्य की जांच के लिए हाईटेक सुविधायें मिलनी शुरू हो गयीं है। इससे जांच और रिपोर्ट के लिए अस्पतालों व पैथोलोजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाने के लिए शासन की योजना है। जिसके तहत पहले चरण में जिले के गोपालगंज व भिटौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। हेल्थ एटीएम मशीन से अस्पताल पर आने वाले मरीज निःशुल्क अपनी फुल बॉडी का चेकअप करा सकते हैं। जिसमें मुख्य रूप से ऊंचाई, वजन, बीपी, तापमान, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, आँख की जांच, बीएमआर, मैटाबॉलिक ऐज, बीएमआई, डेंगू, गर्भावस्था जांच आदि की निशुल्क जांच करा सकते हैं। जिसकी रिपोर्ट लाभार्थी के मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से मात्र 10 मिनट में मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि फ़तेहपुर जिले में फिलहाल 17 केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाना प्रस्तावित है, जिसमें सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज व भिटौरा दो केंद्र पर लगाई जा चुकी हैं। यह मशीन एक तरह से पूरी बॉडी स्क्रीनिंग व हेल्थ चेकअप कर लेंगी। 10 से 15 मिनट में मरीज की 32 प्रकार की जांच करने में सक्षम है।

साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह मशीन बहुत लाभदायक है। मरीजों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की हेल्थ एटीएम मशीन हो जाने से जांच के लिए अब जिला मुख्यालय या अन्य जिला नही जाना पड़ेगा। बहुत कम समय मे ही सारी आवश्यक जाँचे मोबाइल पर मैसेज या प्रिंट आउट के माध्यम से मिल जायेगीं जिससे इलाज जल्द व सटीक होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक