
दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फ़तेहपुर । बैनामो में बेतहासा बढ़ाए गये सर्किल रेट के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा विगत लगभग 10 दिनों पूर्व जारी की गई अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल शनिवार को भी अनवरत चली। जिस पर अधिवक्ताओं ने शासन प्रसासन की तानाशाही, मनमानी रवैय्ये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। जिन्होंने मनमानी ढंग से बढ़ाए गये सर्किल रेट को पुनः घटा पूर्ववत किये जाने तक लगातार हड़ताल जारी रहने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी। शनिवार को अधिवक्ताओं की कलम बन्द हड़ताल को ब्यापार मण्डल मिश्र गुट का भी समर्थन मिल गया।
जिन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होकर संगठन के नगर अध्यक्ष व प्रांतीय मंत्री अमित पाण्डेय की अगुवाई में अपर जिलाधिकारी विनय पाठक को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को सौंपा।जिसके माध्यम से उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मनमानी तरीके से बढ़ाए गये सर्किल रेट को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पूर्व के सर्किल रेट को जारी करने व मनमानी ढंग से तानाशाही रवैय्या अपना सर्किल रेट को बढ़ाने के लिए उपनिबंधक उर्वरा शक्ति पाण्डेय से अभी तक के हुए राजस्व नुकसान की भरपाई किये जाने व उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की।
साथ ही नगर के जर्जर मार्गो के शीघ्रता के साथ पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग की। इस दौरान ब्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को अन्यथा की दशा में सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर ब्यापार मण्डल मिश्र गुट के अध्यक्ष अमित पाण्डेय, उपाध्यक्ष रीतेश पाण्डेय, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद नगर अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, सानू सोनी।
अंशू, राजेश सिंह, दीपू मोदनवाल, अधिवक्ता हरिशंकर सिंह भूपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, मोतीलाल, जयचन्द्र, महेंद्र राज सिंह, आशुतोष पाण्डेय, जितेंद्र यादव, अजय यादव, रितेश सिंह, रोहित सिंह, राजकुमार दुबे, कृष्णा कान्त त्रिवेदी, अरुण अवस्थी, पंकज गुप्ता समेत लगभग तीन सैकड़ा अधिवक्ता व ब्यापारी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।