
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिन्दकी/फ़तेहपुर । मंगलवार देर शाम एसपी राजेश कुमार सिंह ने सीओ बिन्दकी परशुराम त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के खुजुहा चौराहे, पुरानी बिन्दकी, फाटक बाजार, ललौली चौराहा समेत पूरे नगर में पैदल भृमण कर आवाम खासकर नगरीय ब्यापारियों व महिलाओं को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान एसपी श्री सिंह ने नगरीय ब्यापारियों को सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग पर अतिक्रमण न करने व अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।
उन्होंने ब्यापारियों से अपनी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे व रोशनी का प्रबंध करने की नेकसलाह भी दी। एसओपी श्री सिंह व सीओ ने अराजकतत्वों को चेताते हुए कहा कि यदि किसी ने भी कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को भंग कर अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त विधिक व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से महिला अपराधों के प्रति विशेष सजगता बरतने व रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर भी बल दिया।