ब्लू टिक के साथ ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ेगी ट्विटर, ये सुविधा पाएंगे सिर्फ ऐसे यूजर्स

नई दिल्ली. ट्विटर इस सप्ताह माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नए बदलाव शुरू कर रही है. इसके चलते कंपनी ने ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर रखने की घोषणा की है. इस को लेकर ट्विटर की एक अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस वक्त कंपनी अपना नया 8 डॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, उसी समय वह प्रमुख मीडिया आउटलेट्स, सरकारों और चुनिंदा वेरिफाई अकाउंट के लिए एक ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश करेगी.

ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों औरऑफिशियली वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे. यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं.

इन लोगों को मिलेगा लेबल
क्रॉफर्ड ने कहा कि पहले से वेरिफाई सभी अकाउंट्स को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं कोई ‘ऑफिशियल’ लेबल खरीद भी नहीं सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हम जिन अकाउंट को ‘ऑफिशियल’ लेबल दे रहे हैं, उनमें सरकारी अकाउंट, कमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, मीडिया आउटलेट और पब्लिक हस्तियां शामिल हैं.

अकाउंट के बीच होगा अंतर
इस बीच ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी वेरिफिकेशन शामिल नहीं है . यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक एक्सेस देता है. हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए प्रयोग करते रहेंगे. बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है. उन्होंने प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम, नया वेरिफिकेशन सिस्टम आदि जैसी कई चीजों को पेश करने का वादा किया है.

ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम
ट्विटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के लिए यूजर्स को प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करना होगा. ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत यूजर्स कम विज्ञापन, रिप्लाई करने में प्राथमिकता., सर्चिंग और लंबे वीडियो पोस्ट करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.इसके अलावा मस्क की ट्विटर ब्लू टीम बेहतर वीडियो एक्सपीरिंयस देने के लिए भी काम कर रही है.

इन फीचर्स पर काम कर रही है कंपनी
नए पेड प्लान से यूजर्स 1080p रेजोलूशन पर 42 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकेंगे. हालांकि, टेस्ला के सीईओ ने कहा कि प्लेटफॉर्म 42 मिनट की सीमा को भी हटाने पर काम कर रहा है. इसके अलावा, ट्विटर ट्वीट्स में लंबे टेक्स्ट को जोड़ने पर भी काम कर रहा है.

खबरें और भी हैं...