
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । अमेरिका से एक प्रतिनिधि मण्डल अमौली विकास खण्ड के गौरीपुर गांव पहुचा जहाँ टीम ने ग्रामीण किसान महिलाओ व समूह में कार्यरत महिलाओ की आमदनी कैसे सम्भव हो पाती है। कैसे गाँव की महिलाये अपने परिवार का भरण पोषण करती है इसकी जानकारी बैठक करके ली। ग्रामीण अंचलों से आयी महिलाओ ने बताया कि हम लोग गांव में मसरूम का उत्पादन कर मार्केटिंग के जरिये से आमदनी कर व खेतो में बीजो को तैयार कर किसानों को बेचते है।
किसानों से उत्पादित बीजो को खरीदकर बाजार में बेचते है हम सभी ग्रामीण बहने दोना पत्तल व समूह से कर्ज लेकर अपने व्यवसाय को करते है उससे जो आमदनी होती है उसका उपयोग कर अपने कर्ज को चुकाते है। अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल में क्रिस्टिना, डेविड, निधि, इरा, अनुपम, अन्नपूर्णा आदि लोग शामिल रहे। ग्रामीण महिलाओं से मिलकर उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं मेहनत करने वाली है।