फतेहपुर: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को फोन पर महिला ने धमकाया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के मोबाइल पर धमकी भरा फोन कॉल आया और देख लेने की धमकी दी गई। महिला जज ने घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली में धमकी देने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया। जानकारी के अनुसार फतेहपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी के फोन पर 9 नवम्बर बुधवार को तकरीबन 11 बजे एक फोन काल आया।

कालर ने बड़े बड़े नेताओं जनप्रतिनिधियों की पकड़ का हवाला देते हुए महिला न्यायाधीश को देख लेने की धमकी दी। नाम पूछे जाने पर कालर ने अपना नाम नहीं बताया। धमकी भरी फोन कॉल से क्षुब्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए डिसप्ले पर आये कालर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है।

हालांकि फोन कॉल व्हाट्सएप होने के वजह से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई। घटना के बाबत कोतवाली एसएसआई संतोष यादव ने बताया कि न्यायाधीश को धमकी भरा फोन कॉल आया थाए तहरीर के आधार पर 9 नवम्बर को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक