
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के अमौली कस्बे क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से स्कूल की साफ सफाई कराई जा रही है। नौनिहालो का भविष्य सवारने के लिए सरकार भले ही तमाम कोशिश कर रही हो मगर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के जिम्मेदार उस पर बट्टा लगाने का काम कर रहे है।
बीएसए के बोल, बच्चों से काम कराने का प्राप्त है आदेश
आरोप है कि स्कूली बच्चे स्कूल में आने के बाद स्वयं झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कूड़ा स्कूल से कुछ दूरी पर डालने स्वयं ही जाते है। इसके बाद पढाई करते है।
बच्चों के साफ सफाई कर कूड़ा फेकने का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बाबत बीएसए संजय कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों से काम कराने का उन्हें लिखित आदेश प्राप्त है।