
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गस्त के दौरान मुख़बिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान राधानगर चौकी प्रभारी सुमित देव पाण्डेय व स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने एक बाइक सवार दो गाँजा तश्करो सोनू मौर्य पुत्र शंकर मौर्य व रवि उर्फ बब्बू शिवहरे पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम फुलवामऊ थाना राधानगर को बडनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस व एसओजी ने पकड़कर भेजा जेल
गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने पाँच किलो 200 ग्राम गांजा व एक बाइक के साथ 1190 रुपये की नगदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त पेशेवर गाँजा तश्कर हैं। जिनको पुलिस काफी अर्से से तलाश रही थी जिनके खिलाफ स्थानीय थाने में एनडीपीएस ऐक्ट के एक एक मामले पहले से दर्ज थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर न्यायालय भेज दिया।