
रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड जुआरियों का अड्डा बना हुआ है । सुबह शाम चालक परिचालक बस के पीछे भीड़ लगाकर जुआ खेलते है । जिससे आने वाले महिला यात्री को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ताश खेलने में जुआरी इसने मशगूल हो जाते हैं कि वह आस-पास कौन जा रहा है इसकी भी परवाह नहीं करते।
ताश के साथ-साथ यहां गाली गलौज भी सुनी जा सकती है। रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। यहां तक कि बड़ी संख्या में आने वाली महिला यात्रियों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही प्रतीक्षालय की। सुविधाओं के अभाव से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को बसों के इंतजार में यहां घंटों खड़े रहना पड़ता है।
शौचालय की जरूरतें निपटाने के लिए लोगों को निजी बस स्टैंड प्रांगण के आड़े-तिरछे स्थानों का इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे प्रांगण में जहां-तहां गंदगी बिखरी पड़ी रहती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला अधिकारी इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए उचित कार्यवाई करे। जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके ।