
दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । गश्त के दौरान हथगाँव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुख़बिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम इंद्रजीत उर्फ टीर्रा पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर थाना किशनपुर बताया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो अन्य बाइकें भी बरामद किया है। जिनको अभियुक्त ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चुराए जाने की बात स्वीकारी है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत थरियांव, हथगांव, खागा व किशनपुर थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।
जो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार रहते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तारी वाले दिन वह बाइकों को बेंचने की फिराक में ग्राहकों की तलाश में हथगांव कस्बे गया था। जहां पुलिस ने रँगे हाथ गिरफ्तार कर उसके मन्शुबो में पानी फेर दिया।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।