
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । भारत को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन देवमई विकासखंड के ग्राम पंचायत माधवपुर के मजरे कोटरा, बहादुरपुर ग्राम में इसका तनिक भी असर नहीं दिखाई दे रहा है। गांव की गलियों में साफ सफाई के अभाव के चलते गंदगी का अंबार लगा है। जिससे निकलने वाली बदबू के चलते ग्रामीणों का न सिर्फ खुली हवा में सांस लेना दूभर है। बल्कि उनमे महामारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है।
इसके बावजूद भी जिम्मेदार ग्राम प्रधान व अधिकारियों द्वारा इस विकराल जन समस्या की ओर ध्यान नही दिया गया। जबकि ग्रामीणों की माने तो उन्होंने कई बार सचिव अशोक गौतम और प्रधान से गाँव की गलियो की साफ सफाई कराये जाने की मांग की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। बकौल ग्रामीण न तो गाँव मे नियमित रूप से झाड़ू लगवाई जाती है और न ही नालियों से कचरा निकलवाया जाता है। गली और सड़क किनारे दबंगो ने खाद व कूड़े का अंबार लगा रखा है। वहीं सामुदायिक शौचालय के बगल में कंडो का ढेर लगा हुआ है।
उसके बगल में आंगनवाड़ी केंद्र की बिल्डिंग में दबंगो द्वारा अपने पालतू जानवर बांधे जा रहे हैं जिससे गन्दगी फैल रही है। साथ ही केंद्र की इमारत की छत पर पयार का अंबार लगा हुआ है जिसको हटवाए जाने की भी जिम्मेदारों ने अभी तक कोई पहल नहीं की। ग्रामीण शिव कुमार, अमर, सुनील, किशनवती का आरोप है कि ग्राम सचिव समस्याओ को लेकर कोई सुनवाई नही करते हैं। नतीज़तन यथास्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। खाद के गड्ढों में अतिक्रमण के संबंध में लेखपाल ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है नियमानुसार कार्यवाही की जायगी। जबकि सचिव अशोक गौतम ने मामले पर चुप्पी साध ली जिन्होंने बात का जवाब देना ही मुनाशिब नहीं समझा।