गोंडा: अमर षहीद राजेंद्र नाथ लाहिणी बलिदान दिवस समारोह तैयारियों का गुरूवार को डीएम डा उज्जवल कुमार ने फांसी स्थल व लाहिणी पार्क में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया । मौके पर जेलर षिव प्रताप मिश्र व डिप्टी जेलर एस के त्रिपाठी से हवन, षांति पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानी सम्मान की जानकारी ली।
डीएम डा उज्जवल कुमार ने 96 वां लाहिडी बलिदान दिवस को भव्य बनाने के लिए सीडीओ गौरव कुमार व डीपीआरओ लालजी दूबे को जिम्मेदारी दी है जिससे जेल प्रषासन का विकास महकमा सहयोग कर रहा है। जेलर षिव प्रताप मिश्र की टीम ने पफांसी स्थल की रंगाई पोताई व सफाई कार्य को मुक्कमल कर लिया है।
बीडीओ झंझरी मृत्युंजय ने समाधि स्थल में रंगाई व पौधरोपण कार्य कराकर रमणीक बना दिया है। डीएम श्री कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिसंबर की षाम से टाउन हाल में देष भक्ति नृत्य से षुरू होगा, 16 को भजन व फरवाही नृत्य होगा। 17 दिसंबर को तिरंगा रैली के साथ कार्यक्रम का षुभारंभ होगा।
इसके बाद मंडलकारागार में हवन षांतिपाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण के समय डीएम के साथ सिटी मजिस्टृेट अर्पित गुप्त, डीपीआरओ लाल जी दूबे, पीडी चंद्रषेखर तथा जेल प्रषासन मौजूद रहा।