
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । रविवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से टप्पेबाज उपकरणों व फर्नीचर की खरीददारी के बहाने टप्पेबाजी कर फरार हो गये। भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार पैगम्बरपुर बिन्दकी गाँव निवासी सप्पू राजपूत जो कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है। रविवार दोपहर उसकी दुकान पर दो अज्ञात लोग आए। जिन्होंने फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद नगदी न होने का बहाना बनाते हुए भुगतान आन लाइन करने की बात कही।
फर्जी पेटीएम मैसेज भेजकर ले गए सामान
दुकानदार ने हामी भर दी। जिस पर आरोपित ग्राहकों ने भुक्तभोगी दुकानदार से सात हजार की नगदी और खरीदे गये सामान के 18000 रुपये समेत 25000 रुपये का पेटीएम के माध्यम से फर्जी पेमेंट मैसेज भेज दिया। जो कि सामान लेकर दुकान से चले गये।
काफी देर तक जब दुकानदार के एकाउंट् में पेमेंट नहीं ऐड हुआ तो उसे अनहोनी व ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। भुक्तभोगी दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर टप्पेबाजों की तलाश कर कार्यवाही की मांग की है। भुक्तभोगी दुकानदार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व टप्पेबाजों की सुरागरशी शुरू की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला है।