फतेहपुर: अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

चौडगरा/फतेहपुर । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की बदौलत क्षेत्र में घटित होने वाली चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आये दिन चोर किसी न किसी के घरों को अपना शिकार बना रहे हैं। बीती रात औंग थाना क्षेत्र के बडाहार चौराहा निवासी अपना दल के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत प्रताप सिंह के सूने पड़े मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर दाखिल हुए चोरों ने कमरों के अन्दर आलमारी में रखे कीमती जेवरात समेत लगभग पांच लाख की नगदी समेत बेशकीमती उपकरण व सामग्री पार कर दिया।

जिले में दर्जनों चोरियों के खुलासे में नाकाम है पुलिस

घटना के वक्त भुक्तभोगी भवन स्वामी स्वजनों समेत लखनऊ में बीमार पिता का इलाज कराने गया हुआ था सुबह लौटकर आने पर टूटे पड़े तालों गायब सामान नगदी व जेवरात देखकर सन्न रह गया। जिसने घटना की सूचना स्वजनों समेत पड़ोसियों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य खंगाले।

पुलिस ने भुक्तभोगी नेता के भतीजे की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर घटना की जांच व चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं नेता के घर मे चोरी की खबर सुनकर बिन्दकी सीओ परशुराम त्रिपाठी ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जिन्होंने घटना के बावत पड़ोसियो से पूछताछ करते हुए भुक्तभोगी को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक