
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाने की पुलिस पर आरोपों का सिलसिला रुकने का नाम नही के रहा है। क्षेत्र में कई मामलों में वसूली के आरोप थरियांव पुलिस पर लग चुके हैं। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र स्व मोहनलाल लोधी ने एसपी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके भाई ननकू लोधी की सगाई पड़ोस के ही गांव सनगांव निवासी लालचंद्र लोधी की पुत्री के साथ सितंबर में तय हुई थी।
समझौता नहीं करने पर पुलिस ने लिख दी छेड़छाड़ की एफआईआर
बीते 28 दिसंबर को लड़की के पिता द्वारा शादी की तिथि तय करने हेतु गांव बुलाया गया जहां लालचंद्र और उसके परिवार के लोगों के द्वारा शादी में होने खर्च की मांग की गई। नही देने पर सामाजिक छवि खराब करने व फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने लगे। सामाजिक मान बचाने के लिए पचास हजार रुपए दे दिए और एक लाख चार दिन बाद खेत बेचकर देने के लिए हामी भरी। 31दिसंबर को थाने के तीन सिपाही भाई ननकू को पकड़कर थाने ले आए और छोड़ने के नाम पर पचास हजार रूपये की मांग की। कर्ज लेकर दस हजार देने के बाद भाई को रात में ही छोड़ दिया गया। दूसरे दिन पुलिस के सामने हुई पंचायत में लड़की के पिता ने एक लाख रुपये समझौते के नाम पर मांगे।
पैसे नही होने पर पीड़ित पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पीड़ित की बात नही सुनी गई और मुकदमे में भाई को जेल भेजने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। तीन जनवरी को लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने भाई ननकू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मानसिक तनाव के चलते भाई लापता हो गया है। काफी खोजने के बाद भाई का पता नही चल सका है।
पीड़ित ने पूरे मामले में पुलिस की मिलीभगत से जालसाजी कर ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार सिंह और एडीजी प्रयागराज से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष थरियांव आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोप निराधार हैं लड़की द्वारा छेड़छाड़ की तहरीर मिली थी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।