दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । मंगलवार दोपहर एसडीएम मनीष कुमार ने धाता सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई, विद्युत ब्यवस्था, पेयजल ब्यवस्था समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही स्टॉक रूम में दवा के रखरखाव, वितरण व लैब की ब्यवस्थाओ की सत्यता को परखा। एसडीएम श्री कुमार को सब कुछ ब्यवस्थित मिला। जहां ओपीडी में 17 मरीज, लेबर रूम में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला, आयुष्मान वार्ड में एक मरीज भर्ती मिला। उन्होंने लैब में 06 मरीजों की स्वयं की मौजूदगी में जांच करवाई।
इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने मरीजों व उनके तीमारदारों से मरीजो को अस्पताल प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं व चिकित्सीय स्टॉफ कर्मियों की ब्यावहारिकता की भी जानकारी की। उन्होंने एमओआईसी समेत सभी डॉक्टरों व कर्मियों को नियमित रूप से समय से समय तक अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान व बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। साथ ही बाहर की दवा व जाँचे न लिखे जाने अति आवश्यकता पड़ने पर ही बाहरी दवाएं व जाँचे लिखने के निर्देश दिये। दवा अस्पताल के अन्दर से उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। इसके पश्चात एसडीएम श्री कुमार ने एन पीएचसी मुबारकपुर गेरिया की ब्यवस्थाओ की सत्यता को भी परखा। इसके उपरांत उन्होंने धान क्रय केंद्र धाता का निरीक्षण किया।
जहाँ उन्होंने तौल काँटा, नमी मापक यंत्र, समेत क्रय किये गए धान के रखरखाव की ब्यवस्था व किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की सत्यता को परखते हुए स्टॉक रजिस्टर समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी को ब्यवस्था सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी कीमत पर परेशान न किया जाय। उनकी सुविधाओ का विशेष ध्यान रखते हुए धान की तौल उनसे सीधे नियमतः कराई जाए। किसी प्रकार की घटतौली अथवा कटौती हरगिज न किया जाए। साथ ही उनके क्रय किये गये धान का भुगतान भी शीघ्रता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये।