शाहजहांपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो सवार दंपत्ति की मौत, हादसे में पांच लोग घायल

खुटार/ शाहजहांपुर पूरनपुर स्टेट हाईवे पर शनिवार देर रात करीब दस बजे बोलेरो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण बोलरो पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। बोलेरो सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको ईलाज के वास्ते मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जनपद पीलीभीत थाना न्यूरिया के गांव बरी में रहने वाले कमल कुमार ने बताया है कि उनके पिता वेद प्रकाश बीती रात अपनी बोलेरो गाड़ी से पत्नी शकुंतला देवी व साले रामसिंह पुत्र ख्यालीराम,अनीता देवी पत्नी राम सिंह,अशोक कुमार पुत्र ख्यालीराम,सरिता देवी पत्नी अशोक कुमार, आनंद स्वरूप पुत्र बुद्धसेन,आर्यन पुत्र राम सिंह के साथ अयोध्या पत्नी की दवाई लेने जा रहे थे।

रात्रि करीब दस बजे जैसे ही उनकी गाड़ी खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे पर गांव पुनौती मोड़ लौहंगापुर जंगल में पहुंची तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए । गाड़ी की खिड़की टूटकर दूर जा गिरी । गाड़ी के दोनों एयर बैग खुल गए और गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौका पाकर दूसरा बाहन चालक मौके से फरार हो गया। भयंकर हादसे को देख उधर से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसकी सूचना खुटार पुलिस को दी । खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस व सरकारी गाड़ी की सहायता से सभी घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने वेद प्रकाश (52)की पत्नी शकुंतला देवी (50)को मृत घोषित कर दिया । अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।सूचना पर पहुंचे परिजन घायलो को उपचार के लिए अपने गृह जनपद पीलीभीत लेकर गए । जहां उनका एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है।रविवार को मृतक वेदप्रकाश के पुत्र कमल ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने कमल की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट