गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र में परदेष से आये युवक दीपक की हत्या के बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया और गुमशुदगी पर की जा रही जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी आकाष तोमर ने एसएसआइ बब्बन सिंह को लाइन हाजिर कर जांच गठित कर दी। यहां के कोतवाल मनोज कुमार पाठक अवकाष पर चल रहे हैं। इससे पहले चैकी प्रभारी मिश्रौलिया को निलंबित किया था। एसपी के तेवर से यह संकेत पुलिस जनों को मिल गया कि गलती करने वालों के लिए जीरो
टालरेंस है।
डीसीआरपी प्रभारी एसओ छपिया बने
पुलिस अधीक्षक आकाष तोमर ने अपराध व कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए डीसीआरबी प्रभारी सदानंद पांडेय को थाना छपिया का प्रभारी बनाया गया। श्री पांडेय अनुभवी पुलिस अधिकारी है।छपिया के प्रमोद कुमार सिह का वजीरगंज का एसओ बनाया गया। चद्रप्रताप सिह को वजीरगंज से डीसीआरबी बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक हेड से पदोन्नति दारोगाओं की तैनाती की सूची तैयार की जा रही है।