फतेहपुर : महिला से परेशान ग्रामीणों ने थाने में काटा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के बलईपुर मजरे औरेई के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव की ही महिला के गलत आरोपों से क्षुब्ध होकर शनिवार को थाने में ग्राम प्रधान के साथ हंगामा कर न्याय की गुहार लगाई है।ग्रामीण सीता देवी, कुलदीप, संदीप, रहिमाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही रहने वाली एक महिला तरह तरह के झूठे आरोप लगाकर कई ग्रामीणों पर फर्जी शिकायती पत्र देकर फंसाने की धमकी देती है। कई बार पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन पुलिस द्वारा महिला पर कार्रवाई न कर उल्टा ग्रामीणों पर कार्रवाई की जा रही है।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में भी गलत एप्लीकेशन डाली है जिसमें पुलिस द्वारा सही जांच कर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करने की मांग ग्रामीणों ने पुलिस से की है। हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण घर चले गए। मामले पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह का कहना रहा कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट