
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । पति पत्नी के घरेलू विवादों को सुलझाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र ऐच्छिक ब्यूरो में महिला थानाध्यक्ष कान्ति सिंह व कमेटी के सदस्यों ने (पारिवारिक) पति पत्नी के 64 विवादों की सुनवाई की जिनमें से 07 प्रकरणों का निस्तारण किया।
सात प्रकरणों का किया निस्तारण
जिसमें दो प्रकरणों में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर सुलह समझौते के माध्यम से विदाई कराते हुए पति पत्नी के रिश्तों में पुनः मिठास लाकर उनके टूटते दाम्पत्य जीवन को बचाया। 02 मामलो में सुलह समझौते के लिए राजी न होने पर मुकद्दमा दर्ज कराया गया। 03 मामलों में दोनों पक्षों के अनुपस्थित रहने पर मामलों को निरस्त कर दिया गया। शेष 57 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई।











