फतेहपुर : गोकसी का भंडाफोड़, दो गो मांस तश्कर हुए गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । गोकसी व गोतस्करी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हरी सिंह, रमेश चन्द्र पाण्डेय ने अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के कूँधन गाँव स्थित करबला के जंगल मे संचालित गोकसी का भंडाफोड़ करते हुए गोकसी करते समय दो तश्करो इसरार पुत्र इकराम हुसैन व मो० शफीक पुत्र फजलू रहमान निवासीगण ग्राम डगडगी मजरे कूधन को गिरफ्तार किया है जबकि इनके पांच अन्य साथी रिजवान पुत्र जमील, इसरार पुत्र जमील, सिद्दा उर्फ रियाज निवासीगण पट्टी शाह समेत दो अज्ञात पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

पुलिस ने मौके से लगभग एक कुंतल गोमांस, 02 देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस, दो पुरानी साइकिल, 06 अदद बड़े चाकू, 02 अदद कुल्हाड़ी, एक अदद तराजू व पन्नी भी बरामद किया है। बरामद गोमांस को पुलिस ने बरामदगी स्थल से कुछ दूर पर गड्ढा करवाकर दफन करवा दिया जबकि उपकरणों, साइकिल व आलाकत्ल को जब्त कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। फरार अभियुक्तो की सुरागरशी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने का दावा भी किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व फरार अभियुक्तो को शातिर अपराधी, गोकस व तश्कर करार दिया है जो लम्बे अर्से से गोकसी का अवैध कारोबार संचालित करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक