दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । पीएम आवास योजना से वंचित रहने वाले पात्र गरीब आवास विहीन निराश्रित लोगो को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए पूर्व विधायक सदर ( भाजपा ) विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी श्रुति को पत्र लिखकर पात्रों का नाम पुनः अपडेट कराये जाने की मांग की है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र के माध्यम से कहा कि लगभग 34000 पात्र गरीब लोगों के नाम उनके पात्र होने के बावजूद भी पात्रता सूची से गलत ढंग से काटे गए थे।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना की वेबसाइट जल्द ही खुलने वाली है जिले के 34000 नाम जो ऑटो डिलीट हो गए थे उन्हें पुनः अपडेट किया जाए साथ ही पात्रों को चिन्हित कर उन्हें भी शामिल किया जाए ताकि आवास विहीन पात्र गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके।