दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले में निर्बाध रूप से अनवरत जारी ओवर लोड मोरंग परिवहन की आये दिन अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञानरत रखते हुए खनिज अधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बुधवार को भोर पहर से दोपहर तक जिले के शाह, बहुआ, बिन्दकी की मुख्य सड़कों में ओवर लोड मोरंग परिवहन के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने ओवरलोड मोरंग लदे छोटे बड़े लगभग दो दर्जन वाहनों को सीज कर दिया। जिनमे 14 दतौली, एक शाह, 4 बहुआ व 4 बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र में सीज किये गये। खनिज व परिवहन विभाग की अचानक सड़को पर उतरी टीम को देखकर वाहन चालकों समेत खदान संचालको में हड़कम्प मच गया। वाहन चालकों ने अधिकांश वाहनों को सड़क किनारे स्थित गाँवो के अंदर खड़े कर दिया। जो कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर के शार्ट कट रास्ते तलाशते रहे।