फतेहपुर : विदेश भेजने के नाम पर हुई 75 हजार की ठगी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विदेश भेजने के नाम पर युवक से 75 हजार की ठगी हुई, अब रुपये वापस मांगने पर आरोपी धमका रहा है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। राधानगर थाना क्षेत्र के बिलंदपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र रामप्रसाद पासवान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आठ माह पूर्व थरियांव थाना क्षेत्र के चांदपुर के रहने वाले अजय पुत्र राजू ने विदेश भेजने के नाम पर 75 हजार रूपये लिए थे।

पुलिस से शिकायत करने के बाद 25 हजार रुपए वापस कर दिए थे लेकिन 50 हजार रुपए के लिए कई बार चक्कर लगाया मगर रुपए नही मिले। वहीं आरोपी अजय रुपए वापस करने से मना कर रहा है उल्टा मारने पीटने की धमकी देकर भगा देता है। मामलेबको लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...