
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शहर के राधानगर मोहल्ले निवासी एक ब्यापारी बीते दो दिन पहले कानपुर शहर खरीददारी करने गया था जहां रास्ते से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। लापता ब्यापारी के पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवा लापता ब्यापारी पुत्र की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। बताते हैं व्यापारी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद में जिला महामंत्री भी है। राधानगर थाना व मोहल्ले निवासी अनुरोध पाल उर्फ अन्नू जो कि एक हिन्दू संगठन के महामंत्री व ब्यापारी हैं। वह बीती 18 फरवरी को घर से एक लाख रुपये की नगदी लेकर कानपुर नगर खरीददारी करने निकले थे।
पिता ने जताई अनहोनी की आशंका, गुमशुदगी दर्ज
परिवार ने बताया कि अंतिम बार बात हुई तो बताया कि रोडवेज में बैठने जा रहे हैं फ़िर अचानक बीच रास्ते से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गये। स्वजनों ने जब उनके मोबाइल फोन में सम्पर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। लापता ब्यापारी के पीड़ित पिता ने पुत्र का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को लिखित तहरीर देकर लापता पुत्र अन्नू की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।पीड़ित पिता ने पुत्र के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जाहिर की है। पुलिस ने पीडित पिता रघुराज पाल की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर लापता ब्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर लापता ब्यापारी की तलाश शुरू कर दिया है।