दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीपुरा में मजलिस ए अजा बरपा की गई


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद, जोगीपुरा में 28 रजब के मौके पर इमाम हुसैन की याद में एक मजलिस ए अजा बरपा की गई। जिस की मरसिया खानी फिरोज हैदर, मोहम्मद रजा, मोहम्मद कुमैंल ने की ।मजलिस को खिताब किया मौलाना अली गाजी ने सफर ए इमाम हुसैन पर रोशनी डालते हुये कहा की 28 रजब को इमाम हुसैन और उनके परिवार के बच्चे, महिलाएं, साथियों ने कर्बला का सफर प्रारंभ किया। उसी की याद में यह कदीमी जुलूस निकलता है इसके बाद जलूस आरंभ हुआ जलूस मौला अली के रोजे से बरामद होकर इमाम हुसैन के रोजे पर संपन्न हुआ।
जलूस मे लोग या हुसैन या हुसैन और नोहा खानी करते हुये चल रहे थे नोहा खानी, अर्शी आब्दी, साजिद रज़ा आदि ने की। जलूस मे दरगाह सह सचिव मौलाना कसीम अब्बास, मौलाना आबिद मेंहदी, मौलाना अमीर अब्बास, मौलाना इरफ़ान अब्बास, जावेद हुसैन, अज़हर अब्बास, शहंशाह बिजनौरी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक