अयोध्या : महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न, परीक्षा बहिष्कार का लिया गया निर्णय

अयोध्या । साकेत महाविद्यालय परिसर स्थित सभागार में महाविद्यालय के शिक्षक संघ व शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की संयुक्त बैठक संपन्न हुई ,बैठक में निर्णय लिया गया 16 फरवरी से चल रही महाविद्यालयी परीक्षाओं का बहिष्कार व धरना प्रदर्शन 23 फरवरी से किया जाएगा, फिलहाल 22 फरवरी को महाविद्यालय के 200 कर्मचारियों का वेतन न मिलने के विरोध में काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय परिसर में विरोध किया जाएगा।

बताते चलें साकेत महाविद्यालय के लगभग 200 शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन माह जनवरी से रोक दिया गया है कारण बताया जा रहा है एक अध्यापक जिनकी पत्नी भी सरकारी कर्मचारी हैं के द्वारा एचआरए सहित वेतन की मांग पर प्रबंध कमेटी व राज्य उच्च शिक्षा अधिकारी के बीच मतभेद हो खड़े होने से महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन माह जनवरी से रुक गया है।

महाविद्यालय के शिक्षक बताते हैं शिक्षकों का वेतन रुकने से ही उनको काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इसी माह इनकम टैक्स भी कटना है, घरों व गाड़ियों की किस्त का भी भुगतान वेतन न मिलने के कारण रुक गया है । शिक्षकों द्वारा बताया गया जब तक वेतन भुगतान के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश व महामंत्री आशीष प्रताप सिंह द्वारा दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें