कानपुर : पत्नी से हुई नोकझोंक, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घाटमपुर/ कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी निवासी विक्रम विश्वकर्मा 33 प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरान रोशन करता था, विक्रम के चाचा राम ने बताया कि बीते छ माह पहले विक्रम का किसी बात को लेकर कंपनी में विवाद हो गया था, जिसके चलते उसने नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि विक्रम की शादी एकवर्ष पहले बिहार बोध गया नेवादा निवासी काजल के साथ हुई थी, छ माह से नौकरी न होने की वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। मंगलवार शाम को विक्रम शराब के नशे में घर आया था। जिसपर काजल ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसपर बुधवार को काजल कभी वापस न आने की बात कहकर अपने मायके चली गई थी।

वही देर रात विक्रम ने घर के अंदर बने कमरे के पंखे में साड़ी सहारे फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह जब विक्रम कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो विक्रम का शव पंखे पर साड़ी के सहारे लटका हुआ था। जिसपर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट