
बेला/औरैया। बिधूना बेला मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि उसका साथी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार युवक दोनों दोस्त थे और होली के त्योहार को लेकर दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला थाना क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर कस्बा निवासी राहुल पोरवाल पुत्र दिनेश पोरवाल अपने दोस्त जिला कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम पहाड़पुर निवासी संजय पुत्र श्री कृष्ण के साथ बाइक पर सवार होकर होली के त्यौहार को लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे बेला थाना के अंतर्गत बेला बिधूना मार्ग पर गायत्री ईंट भट्ठे के समीप सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राहुल पोरवाल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी संजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों दोस्त होली पर दिल्ली से अपने घर आ रहे थे
घटना की जानकारी मिलते ही बेला थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही राहुल पोरवाल को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल संजय का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि दोनों दोस्त दिल्ली में एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।