कानपुर : धर्मांतरण के मायाजाल से जुड़ा विदेशी फंडिंग का कनेक्शन, जांच में जुटी STF

कानपुर । धर्मांतरण के दर्जनों मामले सामने आने के बाद खुफिया की जांच हो भी नहीं पायी थी कि चकेरी के चाणक्यपुरी स्थित फ्लैट में चल रहे धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग की बात सामने आ गयी। अब एनआईएए एसटीएफ भी सक्रिय हो गयी है।गुपचुप तरह से दोनों टीमों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नरेट से तलब करने के साथ ही पूरे रैकेट के तार खंगालने शुरू कर दिया हैै। बताया जा रहा है पैसा पहले कोलकाता की मिशनरियों के खातों में भेजा जाता था। चकेरी में धर्म बदलने के बदले में पैसा देने का मामला सामने आने के बाद जांच चल रही है। गिरफ्तार किये गये अभिजीत और रजत के खातों में ट्रांसफर होता था।

सूत्रों की मानेंए तो कोलकाता की मिशनरी के सात खातों की जांच की गई। इसमें तीन खातों में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है। किस देश से कितनी फंडिंग की गई हैए इसकी जानकारी पुलिस को हो गई है। पूरे मामले में गैंगस्टर के लिए गैंग चार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना होगी।मामले में जांच कर रहे पुलिस कर्मियों की मानेंए तो धर्मांतरण करने वालों में ज्यादातर गरीब या समाज के सताए लोग हैं। किसी को परमेश्वर की पूजा से बच्चे की जान बचाने और किसी को जीवन यापन के लिए रुपये का इंतजाम कराने के नाम पर धर्मांतरण कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें