
अजीतमल-औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अटसू चैकी के अंतर्गत जानिस नगर नैतिक गौतम अपनी नानी के यहां से दिनांक 13.03.2023 दिन सोमवार को सुबह लगभग 9ः00 बजे घर से दुकान की कहकर निकला था कुछ समय बाद पता चला कि वह दुकान पर नहीं पहुंचा है तो ननिहाल वालों ने आस-पड़ोस मे खोजबीन शुरू कर दी लेकिन नैतिक का कोई पता नहीं चला नैतिक पुत्र अशोक कुमार निवासी काशीराम कॉलोनी कखावतु औरैया का रहने वाला है ननिहाल वालों ने सभी रिश्तेदारों में पता किया तो उसका कोई पता नहीं चल सका।
नैतिक गौतम ने लाल सफेद कलर की शर्ट और काले कलर का पेंट पहना हुआ है आज नैतिक के पिता ने कोतवाली अजीतमल में गुमशुदगी की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर प्राप्त हुई है लापता बालक की खोजबीन की जा रही है।