पीलीभीत में हादसा : दो साल के मासूम की गड्ढे में गिरकर हुई मौत

पीलीभीत। पूरनपुर इंट की पथाई से बने गड्ढे में डूबकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचने पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। शेरपुर कलां में ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे एक परिवार का बच्चा डूब गया। सलमान पत्नी और एक पुत्र असलम सहित भट्टे पर था। रोज की तरह सब काम कर रहे थे।

अचानक से असलम खेलते खेलते ईंट के लिए खोदे गए मिट्टी के गड्ढे में गिर गया। असलम को काफी देर तक खोजा, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। पड़ोस र्में इंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे को देखा तो बच्चा पानी में पड़ा था। गड्डे से निकाल कर परिजनों ने आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले