
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहराइच। जरवल नगरीय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जरवल नगर पंचायत में भी शंख फूंक दिया है।जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने नगर पंचायत जरवल में भी जिताऊ प्रत्याशियो को तलाशना शुरू कर दिया है।काफिले के साथ जरवल पहुँचे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तौफीक अहमद ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस बार नगर पंचायत के होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की अहम भूमिका होगी चेयरमैन पद के लिए अपना प्रत्याशी तो उतारेगी ही कस्बे के प्रत्येक वार्ड में अपना सदस्य भी उतारेगी।श्री अहमद ने बताया कि काफी संख्या में लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली है।
पूरे दमखम के साथ लड़ेगी पार्टी, चेयरमैन समेत तेरहो वार्ड में उतारेगी अपना कैंडिडेट
लोगो ने चुनाव लड़ने का आवेदन भी किया आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि अब तक जरवल में विकास का पहिया रत्ती भी नही चल सका इस सरकार में अगर कोई टक्कर दे सकता है या नगर का विकास कर सकता है जनता के स्वाभिमान के लिए लड़ सकता है तो आम आदमी पार्टी ही है जिसे जहाँ-जहाँ आम आदमी पार्टी की सरकारें है देखा भी जा सकता है।एक सवाल के जवाब में ये भी बताया कि जल्द ही प्रत्यशियो कि यहाँ घोषणा कर दी जावेगी।