बरेली : बीडीए ने 72 बीघे अवैध कॉलोनियों पर फिर चलाया बुल्डोजर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। बीडीए का अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बदायूं और लाल फाटक रोड पर 72 बीघे की पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण से अनाधिकृत कॉलोनियों में खौफ है।

बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से बदायूं रोड पर कांधरपुर में प्रमोद साहू की बारीनगला रोड पर 15 बीघा क्षेत्रफल में निर्माणाधीन हाई क्लास सिटी नाम की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। यहां सड़क, नाली एवं साइट ऑफिस निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद प्राधिकरण टीम की ओर से निरमपाल द्वारा बदायॅू रोड के ग्राम रोंधी के निकट 10 बीघा,  महेशचन्द्र गुप्ता द्वारा बदायॅू रोड पर ही 12 बीघा क्षेत्रफल में बसी अवैध कालोनी पर जेसीबी चलाई गई।

बदायूं रोड पर ही ग्राम करेली में 15 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, विद्युत पोल का अवैध निर्माण कराया गया। राजेश सक्सेना की बदायॅू रोड पर 20 बीघा क्षेत्रफल में सीसी रोड, विद्युत पोल, भूखण्डों का चिन्हांकन कराया गया था। बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध कालोनियों के विरूद्ध नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण अभियान में प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल, एसके सिंह शामिल थे।

अवैध कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट: बीडीए

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया गया कि शहरवासी कोई संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख जरूर मांगे। प्रॉपर्टी खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि संपत्ति प्राधिकरण से स्वीकृत है। अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट