पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे पौड़ी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता के पति व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है। कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने एसएसआई महेश रावत को जांच सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। मुख्यालय पौड़ी से सटे पौड़ी गांव में विवाहित पिंकी देवी किराए के कमरे में रहती थी, जहां वह बीते 1 फरवरी की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में मृत मिली थी।
पिंकी के दो बच्चे भी हैं, जिनका लालन-पालन बुजुर्ग नाना-नानी कर रहे हैं। पिंकी के पिता मरोड़ा गांव निवासी सोहन लाल व मां आशा देवी ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए बीते 14 मार्च को जिलाधिकारी पौड़ी को एक शिकायती पत्र सौंपा था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है। कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि पौड़ी गांव में किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता पिंकी देवी के पति धमेंद्र व ननद पुष्पा के खिलाफ विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।